MLA (विधायक) शाहीन के आवास पर समाजसेवियों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई !

आज मंगलवार को समस्तीपुर शहर के धरमपुर स्थित स्थानीय विधायक के आवास पर समाजसेवियों की एक महत्वपूर्ण बैठक विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन की अध्यक्षता में संपन्न हुई l बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि बागमती नदी के अधिशेष पानी को पुरानी बागमती धार वेलवा-मीनापुर लिंक चैनल को पुनर्जिवित कर रेगुलेटर के माध्यम से बूढ़ी गंडक नदी में प्रवाहित करने की बिहार सरकार की योजना बूढ़ी गंडक के तटबंध से सुरक्षित लोगो के लिए विनाशकारी होगा क्योकि बूढ़ी गंडक का तटबंध अतिरिक्त पानी ढ़ोने के लिए पर्याप्त नहीं है l ऐसी परिस्थिति में बागमती नदी का अतिरिक्त पानी बूढ़ी गंडक में डाला जाता है तो बूढ़ी गंडक के तटबंध से सुरक्षित आबादी मुजफ्फरपुर , समस्तीपुर , बेगूसराय तथा खगड़िया जिला के ग्रामीण एवं शहरी आबादी के लिए विनाशकारी होगा l इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही एक शिष्टमंडल बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के मंत्री , विभागीय सचिव तथा जल संसाधन विभाग मुजफ्फरपुर के मुख्य अभियंता से मिल कर ज्ञापन सौपेगा l इसको लेकर अगामी 22 मई 2022 को जे.पी.सेन्ट्रल स्कूल , मथुरापुर घाट में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित कर आंदोलन की रूप रेखा तय की जायेगी l मौके पर भाकपा के प्रांतीय नेता रामचन्द्र महतो , भाकपा के जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मोo परवेज आलम , राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश सचिव मोo सना उर्फ चीना, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, भाकपा नेता सुधीर देव , राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , जिला राजद सचिव राकेश यादव , राजद नेता मन्नू पासवान , रंजीत कुमार रम्भू , कांग्रेस नेता बच्चा बाबू गिरी , उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद तथा भाकपा माले नेता राजू यादव आदि मौजूद थे l



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !