आज बिरौल प्रखंड क्षेत्र के नेऊरी पंचायत मे यूथ इंडिया डेवलपमेंट बोर्ड व प्रकाश डेंटल क्लिनिक बेनीपुर के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क मुंह एवं दांत जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन यूथ इंडिया डेवलपमेंट बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश यादव के द्वारा किया गया।
इस दौरान करीब 100 महिला-पुरूष की जांच प्रकाश डेन्टल क्लिनिक बेनीपुर के विशेषज्ञ दंत चिकित्सक डॉ राजीव रंजन एवं सहायक चिकित्सक रमन कुमार रॉय के द्वारा किया गया।जांच के दौरान लोगों को एवं दांतों की देखभाल एवं रोगों से बचाव के लिए उचित परामर्श दिया गया।चिकित्सको की टीम ने आमजनो को मुंह एवं दांत में होने वाली बीमारियों एवं इसके रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी । वही चिकित्सकों ने बताया कि मुंह एवं दांत के उचित देखभाल एवं साफ सफाई से मुंह एवं दांत में होने वाले कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है । यदि मुंह एवं दांत में किसी प्रकार का कोई लक्षण दिखाई दे तो तत्काल समय रहते चिकित्सकों से उचित परामर्श लेनी चाहिए , ताकि इससे बाद में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके। इस दौरान राजेश यादव ने कहा कि जिले भर के विभिन्न जगहों पर यूथ इंडिया के द्वारा लगातार स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।मौके पर विष्णुदेव पासवान, चंदन साफी सहित दर्जनो लोग मौजुद रहे!यूथ इंडिया डेवलपमेंट बोर्ड के द्वारा नेऊरी मे चलाया गया निशुल्क मुंह एवं दांत जांच शिविर
0
6/09/2022 04:18:00 pm