निरसा :- थापरनगर रेलवे स्टेशन के पास 12 जून की देर शाम कोयला लदी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. तेज आवाज के साथ हुई इस दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए हैं. हादसा थापरनगर रेलवे साइडिंग में मैथन पावर प्लांट जाने वाली ट्रैक पर हुआ है. मालगाड़ी कोयला लेकर मैथन पावर प्लांट की ओर जा रही थी. इसी दौरान अचानक 12 बोगी पटरी से उतरकर पलट गईं. रेलवे ट्रैक पूरी तरह जाम हो गया है. हालांकि साइडिंग ट्रैक होने के कारण इस रूट पर ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है
सूचना मिलते ही रेलवे और मैथन थर्मल पावर प्लांट के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. बोगियों को हटाकर ट्रैक दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है. रेलवे अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं. दुर्घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है!