स्नातक द्वितीय खण्ड विज्ञान प्रतिष्ठा 2019- 22 सत्र का परीक्षाफल प्रकाशित

विश्वविद्यालय के सभी सत्र दिसंबर,2022 तक होगें पूर्णत: नियमित- कुलसचिव ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातक द्वितीय खण्ड विज्ञान प्रतिष्ठा 2019- 22 सत्र के परीक्षाफल का प्रकाशन कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह द्वारा किया गया। छात्र अपना परीक्षाफल विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर देख सकते हैं। प्रकाशित परीक्षाफल के अनुसार 71.7 4% छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं, जबकि 18.26% प्रमोटेड एवं मात्र 2.25% अनुत्तीर्ण हुए हैं। वहीं लंबित परीक्षाफल मात्र 0.022% है। विश्वविद्यालय के स्नातक विज्ञान प्रतिष्ठा में कुल 27747 छात्रों में से करीब 7.7 2% अर्थात् 2143 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित हुए थे, जबकि मात्र 6 छात्रों का परीक्षाफल लंबित है और 624 छात्र अनुत्तीर्ण हुए। प्रकाशित परीक्षाफल के अनुसार 19907 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए। परीक्षाफल प्रकाशन के समय विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफ़ेसर मुश्ताक अहमद, परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद मोहन मिश्र, डॉ अवनि रंजन सिंह, प्रो अशोक कुमार मेहता, प्रो विजय कुमार यादव, प्रेस- मीडिया प्रभारी डा आर एन चौरसिया व सैयद मो जमाल अशरफ सहित परीक्षा विभाग के कई कर्मी उपस्थित थे। कुलसचिव प्रो अहमद ने बताया कि विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के सदस्यों के कठिन परिश्रम के कारण ही लगातार परीक्षाफल क प्रकाशन हो रहा है। उम्मीद है कि निकट भविष्य में ही बाकी सभी परीक्षाओं का परीक्षाफल प्रकाशन कर दिया जाएगा। साथ ही दिसंबर- 2022 तक विश्वविद्यालय के सत्र पूर्णतः नियमित हो जाएंगे। उन्होंने परीक्षाफल प्रकाशन हेतु परीक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों को साधुवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !