समस्तीपुर में पहली बार 60 दिवसीय निशुल्क मिथिला पेंटिंग की शुरुआत!

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ( नाबार्ड ) के ग्राम्य विकास निधि योजनान्तर्गत अनमोल उपहार सेवा फाउण्डेशन के तत्वावधान में महिला कल्याण संगठन समस्तीपुर अधिकारी क्लब पूर्व मध्य रेल के आम्रपाली भवन में 60 दिवसीय 03 जून से 12 अगस्त,2022 तक चलने वाली नि:शुल्क मिथिला लोक चित्रकला प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षक कुन्दन कुमार राय मिथिला पेंटिंग आर्टिस्ट(युवा प्रेरक)ने किया।

वहीं कार्यक्रम का उद्‌घाटन एलडीएम, समस्तीपुर पी.के .सिंह ,उद्योग विभाग बिहार पटना के उपनिदेशक अलख कुमार सिन्हा,महिला कल्याण संगठन समस्तीपुर के अध्यक्ष श्रीमती अनूजा अग्रवाल एवं डीडीएम नावार्ड श्री जयंत विष्णु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर अनमोल उपहार सेवा फाउन्डेशन के निदेशक देव कुमार द्वारा मिथिला परंपरा के अनुसार मुख्य अतिथि पीके सिंह एलडीएम, अति विशिष्ट अतिथि अलख कुमार सिन्हा उपनिदेशक उधोग विभाग बिहार-पटना, विशिष्ट अतिथि अनूजा अग्रवाल अध्यक्ष महिला कल्याण संगठन समस्तीपुर, जयंत विष्णु डीडीएम नावार्ड, अशोक कुमार निदेशक आरसेटी समस्तीपुर, विकास कुमार वरीय प्रबंधक युनियन बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय समस्तीपुर, दिनेश कुमार सिंह वरीय प्रबंधक दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय समस्तीपुर, विनय प्रसाद वर्मा चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर,निम्न गणमान्य अतिथियों को शॉल -पाग, फुलों का गुलदस्ता के साथ ही मिथिला पेंटिंग की आकृति बनी कप देकर सम्मानित किया।प्रात:किरण चीफ ब्यूरो नीतेश कुमार, राष्ट्रीय सहारा चीफ ब्यूरो संजय कुमार “राजा” सहित महिला कल्याण संगठन के पांच सदस्यों को भी अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !