समस्तीपुर/ जिले के विद्यापतिनगर से मिल रही है जहां एक ही परिवार के सभी सदस्यों ने गले में फंदे डाल कर खुदकुशी कर ली। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मामला विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ गांव की है जहां मनोज झा और उसके परिवार के सभी सदस्यों ने फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर लिया।
खुदकुशी करने वालों में मनोज झा ,उनकी पत्नी, मनोज झा की मां और 2 पुत्र शामिल है। घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं घटना की सूचना के बाद दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश पांडेय समेत विद्यापतिनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि घटना के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन चर्चा है कि पीड़ित परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और संभवत इसी कारण से परिवार के सभी सदस्यों ने खुदकुशी कर ली। मृतक के घर को पुलिस ने घेराबंदी में रखा है और पुलिस के वरिय अधिकारी ग्रामीणों से बात कर जांच में जुटे हैं।