विरोध मोर्चा महनार नगर स्थित स्टेट बैंक के निकट पारस बाबू के गद्दी से अंबेडकर चौक होते हुए पटेल चौक तक गया। इस दौरान मोर्चा में शामिल लोग महनार बचाओ, बाईपास बनाओ का नारा लगाते रहे। पैदल मोर्चा में शामिल लोगों की मांग थी कि एनएच 122 को बाजार से न ले जाकर शहर से बाहर बाईपास बना कर ले जाया जाए। लोगों का कहना था कि सड़क निर्माण के कारण सैकड़ों की संख्या में दुकानदार बेरोजगार हो जाएंगे।उनकी रोजी-रोटी छिन जाएगी।कई लोग घर से बेघर हो जाएंगे।बाजार क्षेत्र में अधिकांश ऐसे दुकानदार हैं जो किराए के मकान में अपना दुकान चला रहे हैं। ऐसे में उन सभी लोगों के समक्ष रोजी रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा और लोग इस कारण भुखमरी के शिकार होंगे।महनार विकास मोर्चा के अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने बताया कि एनएच 122 के निर्माण के लिए 1962 में हुए सर्वे के आधार पर रिपोर्ट भेज दी गई।भूमि के वर्तमान स्थिति को नजरअंदाज किया गया है जो सीधे-सीधे लापरवाही का मामला है। प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और संबंधित विभागों के अधिकारियों आदि को आवेदन देकर गुहार लगाई गई है।
महनार बाजार की जमीन अधिग्रहण के खिलाफ दुकानदार व भूस्वामियों ने निकाला विरोध मोर्चा।
0
6/05/2022 11:30:00 am