हाजीपुर एनएच 322 पर कार और बाइक में टक्कर, बाइक सवार को जख्मी हालत मे किया गया अस्पताल मे भर्ती!
0
6/07/2022 12:19:00 pm
जंदाहा हाजीपुर एनएच 322 मार्ग में जंदाहा थाना के चकफतह स्कूल के निकट एक मारुति वैगनआर कार से धक्का लगने से बाइक सवार दैनिक अखबार के स्थानीय पत्रकार का पुत्र जख्मी हो गया। उसका इलाज जंदाहा के निजी नर्सिंग होम में जारी है। वहीं कार सहित चालक भाग निकला।घटना के संबंध में बताया गया है कि शनिवार के शाम जंदाहा थाना के पीरापुर निवासी सुनील कुमार चौधरी के पुत्र रोहित राज एक ग्रामीण मित्र के साथ बाइक से घर से किसी काम को लेकर पटना जा रहे थे।उसी दौरान एनएच 322 मार्ग में चकफतह स्कूल के पास पीछे से आ रही कार के चालक ने ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर बाइक ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक बाइक सहित कुछ दूरी तक सड़क पर घिसटते चले गए।जंदाहा थाना पुलिस ने बाइक सवार जख्मी दोनों युवकों को भर्ती कराया।