नीचे दिए वेबसाइट से करे आवेदन!
मछली पालन के लिए सरकार दे रही 60% तक अनुदान,कम खर्च मे करें शुरूआत!
0
7/19/2022 07:01:00 pm
आपको बता दूं पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत अनुसूचित जाति के किसानों और महिलाओं को मछली पालन का व्यवसाय शुरू करने के के लिए सरकार के तरफ से 60 प्रतिशत अनुदान मिलता है,अन्य किसानो को 40 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा!
खेती-किसानी और पशुपालन के बाद किसान सबसे ज्यादा मछली पालन कर अपना आमदनी करते हैं. इस बिजनेस में किसान कम से कम लागत में ज्यादा मुनाफा हासिल कर सकते है... किसानों के बीच मछली पालन का चलन बढ़े, इसके लिए सरकार भी कई तरह की योजनाएं लॉन्च करती रही है. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना भी कुछ इसी तरह की योजना हैं इस योजना के तहत मछली पालन करने वाले किसानों को 60 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा!