देवघर को एयरपोर्ट मिलने पर भागलपुर में भी खुशी का माहौल ,कहा व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा श्रावणी मेले में देवघर को बड़ी सौगात मिली है।दरअसल केंद्र सरकार के द्वारा सोलह सौ करोड़ की लागत से देवघर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थापित किया गया है।

और देवघर से कोलकाता दिल्ली व अन्य राज्यों के लिए हवाई सेवा जल्द शुरू कर दी जाएगी इसको लेकर मंगलवार को भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स में खुशी की लहर देखने को मिली। चेंबर ऑफ कॉमर्स भागलपुर के लालू शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी सदस्यों ने केक काटकर और मिठाई खिलाकर एक दूसरे के साथ खुशी वक्त की, वही एयरपोर्ट मिलने से लालू शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के प्रयास से कार्य सफल हो पाया जिसका फायदा भागलपुर को भी मिलने जा रहा है उन्होंने कहा कि भागलपुर में एयरपोर्ट की मांग को लेकर काफी लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा था हालांकि पड़ोसी शहर देवघर में हवाई अड्डा होने से विकास को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अब देवघर में एयरपोर्ट होने से बिहार और झारखंड दोनों में हर क्षेत्र में तरक्की होगी। मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के कई सदस्य एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !