होमगार्ड की नौकरी के लिए पिता के जगह बेटे ने लगाया दौड़, गिरफ्तार

जहानाबाद/बिहार के जहानाबाद से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां होमगार्ड भर्ती के लिए हो रही फिजिकल जांच परीक्षा में एक युवक अपने पिता की जगह दौड़ लगाते हुए मिला। वहां मौजूद पदाधिकारियों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक जहानाबाद के एरोड्रम स्टेडियम में हो रही होमगार्ड की शारीरिक जांच परीक्षा के दौरान सोमवार को एक जालसाज युवक पकड़ा गया। वह अपने अभ्यर्थी पिता को होमगार्ड बनाने के लिए अवैध ढंग से ग्राउंड में घुस गया था।

नगर थाना पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक सोनू पासवान घोसी थाना इलाके के छतोई गांव का रहने वाला है। उसके पिता रामाधार पासवान ने होमगार्ड भर्ती के लिए अप्लाई किया था। वह उनके बदले अवैध ढंग से दौड़ प्रतियोगिता में शामिल होने की कोशिश कर रहा था। बिहार गृह रक्षा वाहिनी की जिला समादेष्टा प्रभा कुमारी ने इसकी पुष्टि की है।खबर के मुताबिक सोमवार को घोसी प्रखंड क्षेत्र के कुल 1262 होमगार्ड अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक जांच की परीक्षा आयोजित हुई। इसमें 467 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। होमगार्ड की बहाली के लिए छतोई गांव के निवासी रामाधार पासवान भी एक अभ्यर्थी थे। रामाधार ने चेकिंग के दौरान चेस्ट नंबर पहले हासिल कर लिया। उसके बाद जालसाजी के तहत किसी तरह अपने बेटे सोनू को वो नंबर दे दिया।बाप के बदले बेटा फर्जी अभ्यर्थी बनकर दौड़ लगाने के लिए ग्राउंड में प्रवेश भी कर गया। फिर ग्राउंड में बायोमेट्रिक जांच के दौरान फर्जी अभ्यर्थी को वहां मौजूद कर्मियों ने पकड़ लिया। सोमवार को घोसी प्रखंड क्षेत्र के अभ्यर्थियों की हुई शारीरिक जांच में 57 अभ्यर्थी सफल हुए।








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !