बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन!

समस्तीपुर/बिहार एनसीसी 12 बिहार बटालियन,समस्तीपुर के कमान अधिकारी कर्नल अजय उदय थोराट के दिशा निर्देश पर कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर में कार्यक्रम का आयोजन में किया गया।


इस कार्यक्रम में कैडेटों को कारगिल विजय दिवस वीडियो,दिल्ली स्थित वीर सैनिकों के स्मारक का वीडियो और देश के प्रति अपना सर्वोच्च बलिदान कर परमवीर चक्र पाने वाले वीर सैनिकों का वीडियो दिखाया गया।इसके अलावा कैडेटों में राष्ट्र प्रेम जगाए रखने के लिए देशभक्ति कविता लेखन, गायन और पोस्टर मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को पुरस्कृत किया गया।केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष प्रो राजेश कुमार रंजन द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।प्रथम पुरस्कार बीआरबी कॉलेज की रौशनी परवीन,द्वितीय पुरस्कार वीमेंस कॉलेज की प्रीति झा और तृतीय पुरस्कार आरबी कॉलेज की श्वेता गुप्ता को मिला।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बीआरबी कॉलेज के ano लेफ्टीनेंट डॉ उल्लास टी, प्रो हरि नारायण, डॉ जितेंद्र मोहन, डॉ आरती कुमारी, डॉ रेखा कुमारी, श्री कृष्णा हाई स्कूल के ano अखिलेश कुमार सिन्हा, वीमेंस कॉलेज की सीटीओ फरहत जबीं,सूबेदार संजीव कुमार, नायब सूबेदार मुकेश कुमार, सीएचएम निरंजन कुमार, हवलदार दशरथ चंद आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।











एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !