कल्याणपुर प्रखंड के मालीनगर पंचायत के सिमरी गांव स्थित पंगु बाबा मंदिर पर नवयुवक पूजा समिति के द्वारा एवं ग्रामीण युवकों के सहयोग से सावन माह के पहले सोमवारी के दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
इस भव्य कलश यात्रा में 201 कलश लिए हुए युवती एवं महिलाएं शामिल हुई जो पंगु बाबा मंदिर से चलकर बूढ़ी गंडक नदी सैदपुर से जल लेकर वापस पुनः पंगु बाबा मंदिर पचगच्छा चौक पर मंदिर में जल चढ़ाया गया। इसका आयोजक प्रेम प्रकाश,मणिकांत कुमार,नीतीश कुमार,अनिल राय,मुन्ना कुमार,यश कुमार उर्फ सत्यम,एकता युवा मंडल सैदपुर अध्यक्ष आयुष कुमार थे। भव्य कलश यात्रा समापन पश्चात मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर नवीन किशोर,ओम कुमार,जय कुमार,जितेंद्र कुमार,हिमांशु कुमार,एकलव्य शर्मा,राजू कुमार,कुंदन कुमार,शम्भू कुमार,सुंदर कुमार,राकेश कुमार आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।