भ्रष्टाचार के विरोध में सी०पी०आई०( एम) ने किया नगर निगम ऑफिस का घेराव!
0
7/18/2022 11:00:00 pm
समस्तीपुर सी०पी०आई०( एम) की ओर से आज दिनाँक 18 जुलाई को समस्तीपुर थानेश्वर स्थान स्थित नगर निगम के ऑफिस के बाहर विशाल प्रदर्शन किया गया! सीपीआई एम संयोजक मनोज कुमार गुप्ता का कहना हैं जिले में लगातार जल जिस पर नगर निगम ध्यान नहीं दे रही, जिससे राह चलते राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा,वही शहर में न तो कोई पार्किंग की ववस्था हैं, जिससे खरीदारी करने आए ग्राहकों को अपना वाहन पार्क करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं, शहर में जाम की स्थिति बनी रहती हैं, वही कार्यक्रम का अध्यक्षता करते हुए जितवारपुर चौथ लोकल कमिटी की ओर से उपेंद्र राय ने कहा नगर निगम कार्यालय भ्रष्टाचार में आकंठ हुआ है करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी शहर में जमाव की स्थिति बनी रहती है ना तो शहर के लोगों को शुद्ध जल मिल पाता है, जल्द से जल्द शहर में नाला का निर्माण करो, समस्तीपुर कॉलेज स्थित कॉलेज मैदान में लगातार जलजमाव रहती है जिससे यहां के बच्चे और लोगो को काफी रानियों का सामना करना पड़ता है इसे जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए, मौके पर अरशद अली महफूज आलम बेबी खातून सबीना खातून सहित कई अन्य लोग मौजूद थे!
Tags