एयर एंबुलेंस से दिल्ली रवाना हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एयर एंबुलेंस से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। लालू यादव को दिल्ली की एम्स अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। लालू यादव के साथ प्लेन में उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती और बड़े बेटे तेज प्रताप यादव साथ हैं। शनिवार को लालू यादव पटना में राबड़ी देवी आवास पर सीढ़ियां उतरते हुए गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
हालांकि,बुधवार को लालू की सेहत में थोड़ा सुधार देखा गया लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया जा रहा है,बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनकी सेहत का हाल जानने के लिए पटना के पारस अस्पताल पहुंचे थे।बता दें कि लालू की तबीयत का हाल जानने के लिए देश की सभी पार्टियों से बड़े नेता उनकी सेहत की जानकारी ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत देश के कई राजनेताओं ने तेजस्वी यादव को फोन कर लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी ली है। पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव को फोन कर लालू प्रसाद के बारे में बात की। तेजस्वी ने उन्होंने बताया कि लालू अब पहले से बेहतर हैं। पीएम ने लालू प्रसाद के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !