समस्तीपुर कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी, रोजमर्रा की वस्तुओं आटा, चावल, तेल, दूध, दही पर जीएसटी लगाने तथा केंद्रीय एजेंसी सीबीआई, ईडी, इंकम टैक्स जैसे संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल के विरोध में महागठबंधन के घटक दलों आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, सीपीआई और सीपीएम ने आज रविवार को राजव्यापी कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर शहर के विभिन्न मार्गो पर प्रतिरोध मार्च निकाला तथा मगरदही घाट स्थित शहीद भगत सिंह स्मारक परिसर में प्रतिरोध सभा की l
इस दौरान महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बाढ़-सुखा, खाद की कमी जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार का महागठबंधन ने विरोध किया l प्रतिरोध सभा को सम्बोधित करते हुए राजद के प्रांतीय प्रधान महासचिव सह विधायक आलोक कुमार मेहता ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और बदहाल अर्थव्यवस्था देश की सबसे गंभीर व ज्वलंत समस्या है, लेकिन दुर्भाग्य है कि सरकार जन सरोकार के इन मुद्दों पर बात ही नहीं करना चाहती l यह अयोग्य सरकार देश की आय बढ़ाने की बजाय देश की संपत्ति बेचकर, युवाओं एवं आमजनों को भ्रमित कर कितने दिन काम चलाएगी?राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि "महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से पूरा देश परेशान है। जिस प्रकार से इन लोगों (केंद्र सरकार) संवैधानिक संस्थाओं को खिलौना बना रखा है, इससे सभी परेशान हैं। तमाम ऐसे मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच आए हैं। अपने सम्बोधन के क्रम में विधायक रणविजय साहू ने कहा कि देश में बेरोजगारी अपने उच्चतम स्तर पर है। आर्थिक मंदी, महंगाई, बैंकिंग व्यवस्था के ध्वस्त होने से देश की जनता परेशान है। हम लोगों की आवाज उठाएंगे और सरकार की जनविरोधी नीतियों का सड़क से सदन तक विरोध करेंगे l मौके पर उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता, समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , मोरवा विधायक रणविजय साहू , विभूतिपुर विधायक अजय कुमार , पूर्व विधायक डाo एज्या यादव , पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, सरायरंजन से राजद के पूर्व प्रत्याशी अरविन्द सहनी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोo अबु तमीम , भाकपा के प्रांतीय नेता रामचंद्र महतो , भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना , माकपा जिला मंत्री रामाश्रय महतो , भाकपा माले के जिला मंत्री प्रोफेसर उमेश कुमार , राजद के प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज, अशोक कुमार राय, पी.पी.शर्मा , सदानंद झा , नंदकिशोर महतो , कांग्रेस के वरीय नेता डोमन राय, भाकपा नेता सुधीर देव , शत्रुधन पंजी , माकपा नेता गंगाधर झा , सत्यनारायण सिंह, उपेन्द्र राय, रघुनाथ राय, भाकपा माले नेता सुरेन्द्र सिंह , वंदना सिंह , जीवछ पासवान, उपेन्द्र राय, सुनील कुमार सहित 5000 से अधिक कार्यकर्ता मौजूद थे l इस आशय की जानकारी जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस को दी है l