समस्तीपुर: नगर निकाय चुनाव के नमांकन के अंतिम दिन लगातार बारिश के बाबजूद अपने समर्थक के साथ आदित्य नारायण (मंटू जी) ने निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया
काफी बारिश के बाबजूद उनके समर्थक उनके साथ खड़े दिखे, नामांकन लेकर आते ही लोगो ने फूल माला से उनका स्वागत किया, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए वार्ड संख्या 16 पार्षद प्रत्याशी आदित्य नारायण ने कहा कि अपने वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाने के संकल्प के साथ नगर निगम के चुनाव में उतरे हैं l वार्ड 16 के व्यापक समस्याओं का निराकरण एवं प्रत्येक वार्ड वासी तक नगर निगम की सारी सुविधाएं पहुंचाना एक मात्र लक्ष्य है l इसके साथ-साथ अपने वार्ड की चिकित्सा संबंधी, शिक्षा व्यवस्था, कचरा प्रबंधन एवं सारी सुविधाएं प्रत्येक वार्ड वासी तक पहुंचाना है l उन्होंने कहा कि महिलाएं, युवाओं एवं गरीबों को आवाज बनने का काम करूंगा, क्षेत्र की चहुमुखी विकास के लक्ष्य को लेकर आया हूं, उन्होंने बड़ी बात कहा पिछले पांच साल में जो कार्य लोग नही कर पाएं वो अपना बोरिया बिस्तर बांध वार्ड से भाग रहे हैं, मौके पर भाजपा कार्यकता कृष्णबालक , मनीष पासवान, पप्पू कुमार, अर्जुन कुमार,रंजन कुमार, राजकुमार राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतक मौजूद थे!