समस्तीपुर नगर निकाय चुनाव के बिगुल बज गया है इसके तहत चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है हार जीत के गणित के साथ वार्ड 19 से राहुल कुमार वार्ड पार्षद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया है
उनके नामांकन में जंसमर्थको का जन सैलाब उमड़ पड़ा था समाहरणालय परिसर के बाहर ! गरीबो के सुख दुख में हमेशा तत्पर रहने के कारण सैकड़ो समर्थकों ने अपने वार्ड के विकास के लिए समर्थन दिया हैं, नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि पिछले पाँच वर्ष में वार्ड का क्या विकास हुआ है वो वार्ड की जनता भली भांति जानती है ,इस वार्ड में सिर्फ अमीरों का विकास हुआ गरीब गुरबों के लिए केंद्र सरकार की जितनी भी योजनाए थी वो वार्ड के गरीब परिवार को नही मिला है जैसे केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना शहरी आवास योजना , उज्वला योजना एवं हर घर नल का जल इस वार्ड को नही मिला है जिसको मेरे वार्ड पार्षद बनते ही योजनाओं को धरातल पर लागू किया जाएगा !