समस्तीपुर ताजपुर प्रखंड के सरसौना में त्रिमुहानी से दलित टोला वार्ड संख्या - 07 में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत लगभग 99 लाख रुपये की लागत से 1.7 किमी लम्बी बनने वाली सड़क का उद्घाटन स्थानीय विधायक रणविजय साहू ने नारियल फोड़ कर तथा फीता काट कर किया l
मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष नूर आलम तथा संचालन नगर राजद अध्यक्ष नवीन कुमार ने किया l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक रणविजय साहू किसी भी जगह के विकास के लिए सड़कों का होना अति आवश्यक है l सड़कों के बिना आज का जीवन बड़ा कठिन है और यही कारण है कि मोरवा विधानसभा क्षेत्र में नये-नये सड़कों के शिलान्यास हो रहे हैं lउन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र की जनता के लिए उनके सुख- दुख में हमेशा खड़ा रहा हूं। क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लोगों को कई योजनाओं की सौगात दिया गया है। उन्होंने कहा कि मोरवा विधानसभा क्षेत्र एक मॉडल विधानसभा के रूप में प्रतिष्ठापित होकर रहेगा। आगे कहा कि मोरवा विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास ही मेरी प्राथमिकता है l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जनता दल यू नेता अनंत कुशवाहा , जिला राजद नेता ज्योतिष महतो , रौशन यादव, प्रखंड अध्यक्ष नूर आलम , नगर अध्यक्ष नवीन कुमार, मुखिया मनोज राय, प्रखंड प्रधान महासचिव पवन सिह, राजद नेता संदीप सरकार तथा जद यू नेता कुंदन कुशवाहा आदि मौजूद थे l