बेगसूराय के बाद अब हाजीपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग

HAJIPUR : बिहार के बेगूसराय में अपराधियों की ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना के सप्ताह भी ना बिता अब दूसरी घटना भी हो गयी है. रविवार की देर रात बेखौफ अपराधियों ने हाजीपुर में ताबडतोड गोलियां चलायीं, बीच सड़क पर फायरिंग करने के बाद अपराधी आऱाम से निकल गये. उसके बाद पहुंची पुलिस ने खाली खोखा तलाशा


शहर के बीच फायरिंग

विवार की देर रात हाजीपुर शहर के बीचोबीच फायरिंग की ये वारदात हुई है. बाइक सवार अपराधियों ने शहर के मड़ई रोड में अंधाधुंध गोलियां चलाते हुए अपराधी राजेन्द्र चौक की ओर बढ़ रहे थे, इस घटना के बाद लोगों में दहशत फैल गया है. हालांकि गनीमत ये है कि अपराधियों ने किसी आदमी को निशाना बनाने के बजाय हवाई फायरिंग की, लिहाजा किसी के हताहत होने की खबर नहीं है,स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार अपराधी रविवार की देर रात पासवान चौक की तरफ से शहर में घुसे. पासवान चौक से आगे मड़ई रोड में एक ही बाइक पर सवार अपराधियों ने ताबडतोड़ गोलियां चलायी. फायरिंग की आवाज सुन आसपास के इलाके में दहशत फैल गयी. स्थानीय लोगों के मुताबिक अपराधी शहर के बीचोबीच हथियार लहराते औऱ गोलियां चलाते हुए तकरीबन आधे किलोमीटर तक गये,

पुलिस ने खोखा तलाशा

शहर के बीच हथियार लहरा कर फायरिंग करते अपराधियों के बारे में पुलिस को कोई भनक नहीं मिली. बाद में जब स्थानीय लोगो ने पुलिस को खबर किया तो वह मौके पर पहुंची. पुलिस उस रास्ते में भी गयी, जिससे अपराधी भागे थे लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया. नगर थाना पुलिस ने बताया कि पूरे शहर को सील कर दिया गया है सघन चेकिंग की जा रही है. नगर थाना पुलिस ने बताया कि उसे फायरिंग की सूचना मिली है. पुलिस को सड़क से खाली खोखा मिला है. बदमाशों ने किसी को निशाना बना कर फायरिंग की या दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की, इसकी जांच की जायेगी. पुलिस ने फायरिंग वाले इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज देखना शुरू कर दिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा!








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !