कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा की आदिवासी न्‍याय यात्रा को पुलिस ने लालघाटी में रोका

भोपाल:- कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा की आदिवासी न्याय यात्रा गुरुवार को राजधानी भोपाल पहुंची,लालघाटी चौराहे पर बैरिकेडिंग करते हुए पुलिस ने उनकी इस यात्रा को रोक दिया।


विधायक पांचीलाल मेड़ा ने 21 सितंबर को निम्लिखित मांगों को लेकर धरमपुरी से यह पदयात्रा प्रारंभ की थी कारम बांध के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार और आदिवासियों को उचित मुआवजा नहीं देने के विरोध में पदयात्रा करते हुए वह राजधानी पहुंचे हैं, और यहां राज्यपाल मंगुभाई पटेल को ज्ञापन देने के लिए जा रहे थे।मेड़ा ने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान वे सदन में भी इस मुद्दे को उठाने वाले थे,

लेकिन सत्‍तापक्ष ने सदन नहीं चलने दिया,हमारी बात तक नहीं सुनी जा रही है, देश में लोकतंत्र खतरे में हैं, सरकार तानाशाही पर उतर आई है।जब तक आदिवासियों को उनका अधिकार नही मिल जाता, तब तक हमारा संघर्ष सदन से सड़क तक यूं ही चलता रहेगा! पुलिस द्वारा रोके जाने के विरोध में विधायक मेड़ा अपने समर्थकों के साथ लालघाटी चौराहे पर ही धरने पर बैठ गए!मौके पर विधायक पांचीलाल मेड़ा, विक्रांत भूरिया सहित आदिवासी किसान और नेता बैठे रोड पर बैठे रहे!







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !