मध्यप्रदेश के निजी विश्वविद्यालय द्वारा मनमानी फीस वसूलने के खिलाफ NSUI ने दिया ज्ञापन

भोपाल- मध्यप्रदेश के कई निजी विश्वविद्यालयों के छात्र छात्राओं की शियाकायतो को ध्यान में रखते हुए एनएसयूआई ने मध्यप्रदेश एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार के नेतृत्व में निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ भरत शरण सिंह को ज्ञापन सौंपा!

रवि परमार ने बताया कि मध्यप्रदेश के निजी विश्वविद्यालयों द्वारा अवैध रूप से छात्र छात्राओं से फीस वसूली जाती है जिससे निम्न और मध्यम वर्ग के छात्र छात्राओं को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग द्वारा फीस निर्धारित कर पोर्टल पर अपलोड कर सार्वजनिक नहीं जा रही है जिससे छात्र छात्राओं से निजी विश्वविद्यालय मनमाफिक फीस वसूलते हैं
परमार ने मांग कि मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग द्वारा निजी विश्वविद्यालयों की जो फीस निर्धारित की जाती हैं उसको पोर्टल पर अपलोड कर सार्वजनिक करें जिससे छात्र-छात्राओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।आयोग के अध्यक्ष द्वारा ये आश्वासन दिया गया की जल्द ही इन सभी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।











एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !