Samastipur: चाँद कॉमर्स क्लासेज में शिक्षक दिवस बेहद हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया

 समस्तीपुर शहर के काशीपुर स्थित चाँद कॉमर्स क्लासेज में शिक्षक दिवस बेहद हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया l मौके पर बच्चो ने स्वागत गीत, नृत्य, हास्य मनोरंजन , शिक्षक के महत्व पर भाषण प्रस्तुत कर तालियां बटोरी l समारोह का उद्घाटन स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , नगर परिषद के पूर्व उप सभापति शारिक रहमान लवली , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , चाँद कॉमर्स के संस्थापक मोo चाँद खान , समाजसेवी रूहुल्लाह खान गुड्डू तथा जद यू नेता अनस रिजवान ने संयुक्त रूप से फीता तथा केक काट कर किया l


मौके पर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया l समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि भारत के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन 1962 में देश के दूसरे राष्ट्रपति बने। उस साल उनके जन्मदिन को उनके दोस्त और कुछ पूर्व छात्र बड़े ही धूमधाम से मनाना चाहते थे लेकिन जब यह बात सर्वपल्ली कृष्णन को पता चली तो उन्होंने उनसे अपील करते हुए कहा कि आप लोग मेरा जन्मदिन मत मनाओ, अगर इस दिन को मनाना ही है तो शिक्षकों का सम्मान करें। तभी से शिक्षक दिवस की शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि 5 सितंबर, 1888 में डॉ. राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। वे  विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित भी थे। उन्होंने हमेशा ही शिक्षकों के सम्मान पर जोर दिया। उनका कहना था कि समाज को सही दिशा देने का काम शिक्षक ही कर सकता है। शिक्षकों का सम्मान, आदर और समाज में उनके योगदार को याद किया जाना चाहिए। इसी उद्देश्य के साथ इस दिन को मनाया जाता है। श्री शाहीन ने कहा कि शिक्षक एक व्यक्ति को कुशल नागरिक बनाता है। शिक्षक वह प्रकाश है जो सभी के ज़िन्दगी में रोशनी भर देता है। शिक्षक एक मोमबत्ती रूपी ज्ञान का उजाला है जो लोगों को अँधेरे से निकालकर प्रकाश की ओर ले जाती है। शिक्षक की भूमिका किसी से छिपी नहीं है। शिक्षक अपने शिक्षा के ज़रिये व्यक्ति ,समाज और राष्ट्र का निर्माण करता है।  उनकी शिक्षा की वजह से व्यक्ति में आत्मविश्वास का संचार होता है जिसकी वजह से वह अपने ज़िन्दगी में कुछ कर गुजरने की चाहत रखता है। शिक्षक  एक खूबसूरत आईने की तरह  है जिससे व्यक्ति अपने वजूद की पहचान कर पाता है। शिक्षा वह मज़बूत ताकत है जिससे हम समाज को सकारात्मक बदलाव की ओर ले जा सकते है। अपने सम्बोधन में जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि एक शिक्षक स्कूलों और कॉलेजों तक ही सीमित नहीं रहता है, वह समाज को एक अनुकूल वातावरण प्रदान करता है और उसे अच्छी दिशा में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। समाज में कई तरह की कुरीतियां और अंधविश्वास फैले हैं, एक शिक्षक लोगों को इन कुरीतियों से बचाने की कोशिश करता है ताकि लोग खुद सोच-समझ सकें और आडंबरों से दूर रहें। वह हमेशा अपने बच्चों को सही रास्ता दिखता है और मेहनत करना सिखाता है। नगर परिषद के पूर्व उप सभापति शारिक रहमान लवली ने कहा कि हर किसी के जीवन में जितना जीवन जीने के लिए शुद्ध ऑक्सीजन की आवश्यकता होती हैं | वैसे ही हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में सफलता पाने के लिए शिक्षक की जरुरत होती हैं | एक अच्छा शिक्षक हमें समाज और देश में एक अच्छा नागरिक बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं | कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षाविद मोo चांद खान ने कहा कि एक विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक एक ऐसा महत्वपूर्ण प्राणी होता है जो अपने ज्ञान, धैर्य, प्यार और देख-भाल से उसके पूरे जीवन को एक मजबूत आकार देता है। मौके पर समाजसेवी रूहुल्लाह खान गुड्डू , रंजीत कुमार रम्भू , राकेश यादव , रवि आनंद , पत्रकार सह समाजसेवी मोo हसीब अहमद , छायाकार काका, शिक्षक मनोज कुमार , दीपक कुमार , भूषण सिंह , मोo ￰शाद, छात्र/छात्राएं स्वीटी कुमारी , साक्षी कुमारी , राहुल कुमार , किशन कुमार , आदिल हुसैन , अब्दुल खालिक तथा महफूज आलम मन्नू सहित सैकड़ो स्थानीय लोग मौजूद थे l






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !