समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के चकसाहो बाजार में आज अहले सुबह करीब साढ़े 3 बजे एक कपड़े की दुकान में आग लगने से दुकान में रखा सारा कपड़ा जलकर नष्ट हो गया।
पीड़ित कपड़ा दुकानदार उदय कुमार झा ने बताया कि दीपावली व छठ पर्व को लेकर मैंने काफी पूंजी लगाया था ताकि यहां के लोगो को कपड़े आदि खरीदारी के लिए दूर नहीं जाना पड़े। उन्होंने बताया कि दिपावली कि देर रात दुकान बन्द कर घर चले गये दो से तीन घंटे बाद सूचना मिला कि मेरे कपड़े कि दुकान में आग लग गई है यह खबर सुनते ही दुकानदार के होश उड़ गये। आनन फानन में घर से दुकान पर आये और देखा की दुकान का सारा कपड़ा जल गया, जिसकी कीमत 15 लाख रुपया बताया। उन्होंने यह भी बताया कि दुकान के अंदर गल्ले में बिक्री का 50 हजार रुपया भी जल गया। आग लगने का कारण बिजली का कारण शोर्ट सर्किट बताया जाता है। इधर कपड़े कि दुकान में आग लगने से पीड़ित दुकानदार उदय कुमार झा का हाल बुरा बना हुआ थाकपड़े दुकान में लगी आग, लाखो कि क्षति, दुकानदार के उड़े होश
0
10/25/2022 06:41:00 pm
Tags