बेनीपुर/दरभंगा - मंगलवार को यूथ इंडिया डेवलपमेंट बोर्ड की ओर से कमलपुर-कटवासा स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में श्री श्री 1008 पुज्यनीय बालमुकुंद दास जी महाराज उर्फ त्यागी बाबा की 24वीं पुण्यतिथि मनाया गया।
इस अवसर पर यूथ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन कुमार यादव, जदयू नेता रामउदगार यादव, मानवाधिकार इमरजेंसी हेल्पलाइन एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष उमाकांत यादव आदि ने त्यागी बाबा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
मौके पर बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि त्यागी बाबा ने कहा अपनी समाजिक कार्य व संत जीवन अपना कर समाज को विकसित करने के उदेश्य से कार्य किया है । जो मरनोपरांत भी याद किए जाते हैं। समाज व युवाओ को बाबा के दिए हुए पाठ से सिखने की आवश्यकता है ।
इस दौरान यूथ इंडिया के संगठन विस्तार प्रभारी मनोज यादव, हावीडीह उत्तरी पंचायत अध्यक्ष मंजीत कुमार, माधव कुमार, अमरजीत कुमार समेत दर्जनो लोग उपस्थित रहे।