आकर्षण का केंद्र बना रोसड़ा के मोतीपुर का स्मार्ट छठ घाट, मुखिया ने मनरेगा योजना के तहत बदल दी गांव की तस्वीर

समस्तीपुर दिनों रोसड़ा की मोतीपुर पंचायत अंतर्गत दो तालाब को स्मार्ट लुक दिया जा रहा है। जिसकी चर्चा पूरे प्रखंड में है। इन्हीं दोनों तालाबों में मोतीपुर पंचायत के अलावे अगल-बगल के पंचायतों के लोग छठ करेंगे। छठ पूजा को लेकर मोतीपुर पंचायत भवन के पास स्थित तालाब तथा पिट्ठाडोभी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर स्थित तालाब को सजाने संवारने का कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है।


पंचायत की मुखिया प्रेमा देवी ने बताया कि छठ पूजा को लेकर तालाबों को सजाने संवारने का कार्य लगभग संपन्न हो गया है।इन घाटों को बेहतर से बेहतर लुक दिया गया है। ताकि यह पूरे प्रखंड ही नहीं जिले के लिए एक पहचान बन सके। मुखिया ने बताया कि पंचायत भवन के समीप स्थित तालाब का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण 15वीं वित्त आयोग और मनरेगा से कराया गया है। छठ के अवसर इन्हें और बेहतर ढंग से सजाने और संवारने का कार्य चल रहा है।तालाब के चारो ओर पक्की सीढ़ियां बनी हुई है, जिनका रंग-रोगन किया गया है। छोटे बच्चे के मनोरंजन के लिए झूला, स्लाइडर आदि लगाए गए हैं। वहीं बुजुर्गों के बैठने के लिए भी शेड की व्यवस्था की गई है। तालाब के चारों तरफ भरपूर प्रकाश की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावे साउंड सिस्टम , चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था की गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !