पालीगंज के कई छठ घाटों पर छठ ब्रतीयो ने दिया अस्तलगामी सूर्य को अर्घ्य

नववयुवक संघ की ओर से किया गया पूजा सामग्रियों व फलो का बितरण

पालीगंज/ लोक आस्था का पवित्र चार दिवसीय कार्तिक छठ पर्व के तीसरे व अंतिम दिन रविवार की शाम प्रखण्ड क्षेत्र के समदा गांव स्थित पुनपुन नदी घाट सहित कई घाटों पर छठ ब्रतीयो ने अस्तलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। वही खिरिमोड थाना क्षेत्र के बसंत बिगहा गांव के पास दहिया मोड़ पर नवयुवक संघ दहिया की ओर से फ्लो व पूजा सामग्रियों का बितरण किया गया।


जानकारी के अनुसार पहली अर्घ्य के पूर्व खिरिमोड थाना क्षेत्र के बसंत बिगहा गांव के पास दहिया मोड़ पर नवयुवक संघ दहिया की ओर से छठ ब्रतीयो के बीच पूजा सामग्रियों व फलो का बितरण किया गया. इस कार्य मे पूर्व मुखिया भोला यादव, पूर्व मुखिया संजय यादव, पत्रकार पंकज कुमार, गुड्डू यादव, भाई जितेंद्र यादव, बिनोद कुमार, शालिग्राम पंडित, अश्विनी कुमार, राजेश कुमार, विजय यादव, धर्मेंद्र कुमार, राजेश यादव, प्रेम कुमार, गजेंद्र कुमार, सोनू उर्फ कंचन, पंचम कुमार, राजीव कुमार, बिजेंद्र कुमार राजीव कुमार,संजय साव,रोहित कुमार, संजीत कुमार ,कौशल यादव,प्रवीण कुमार पिंटू पंडित, प्रमोद कुमार, ने सक्रिय भूमिका निभाया। जबकि समदा व बउआ गांव स्थित पुनपुन नदी घाट, निरखपुर गांव स्थित लोआई नदी घाट व मिल्की नहर घाट सहित अन्य घाटों पर हजारों की संख्या में छठ ब्रतीयो ने स्नान कर अस्तलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। साथ ही बसंत बिगहा सूर्य मंदिर, निरखपुर सूर्य मंदिर व मिल्की सूर्य मंदिर सहित अन्य मंदिरों में स्थापित सूर्य की प्रतिमाओं व कईं पूजा पंडालों में स्थापित सूर्य की प्रतिमा का पूजा अर्चना किया








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !