पालीगंज में दीपावाली के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

पालीगंज से पंकज कुमार की रिर्पोट पालीगंज/ प्रखंड के बनौली बुजुर्ग गांव में मंगलवार की रात्रि दीपावली पर्व के अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पत्रकार पंकज कुमार व पूर्व मुखिया जय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। मौके पर मुख्य अतिथियों को माला एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर पत्रकार पंकज कुमार ने बताया कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आपसी प्रेम व भाईचारा कायम करने के लिए किया जाता है। इस कार्यक्रम में विभिन्न गांव के लोग शामिल हुए।

      मौके पर पूजा कमिटी के अध्यक्ष मोनू कुमार, व्यवस्थापक शुभम कुमार, उपाध्यक्ष प्रभु कुमार, सचिव नगीना, कुमार धीरज कुमार, सोनू कुमार, विशाल कुमार, लालबाबू, मोहित कुमार, धनंजय कुमार, मुकेश कुमार, अजीत कुमार, दीपक कुमार, अंकित कुमार, गौतम कुमार व श्रीकांत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !