बिहार के 534 अंचलों में होगी 1068 डाटा एंट्री ऑपरेटरों की बहाली, देखे पूरी ख़बर

जल्द से जल्द राज्य के सभी 534 अंचलों में 1068 डाटा एंट्री ऑपरेटरों की बहाली होने वाली हैं इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने प्रत्येक अंचल में दो-दो डाटा एंट्री ऑपरेटर की बेल्ट्राॅन के जरिये बहाली कराने का निर्देश दिया गया हैं!


पटना बेरोजगारों के लिए इस त्योहारी मौसम में एक अच्छी खबर है,बिहार सरकार ने बिहार के सभी 534 अंचलों में 1068 डाटा एंट्री ऑपरेटरों की बहाली होगी,इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने प्रत्येक अंचल में दो-दो डाटा एंट्री ऑपरेटर की बेल्ट्राॅन के जरिये बहाली कराने का निर्देश दिया है

बेल्ट्राॅन करेगा बहाली

संयुक्त सचिव ने सभी अपर समाहर्ता को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि हर अंचल में दो-दो डाटा एंट्री ऑपरेटर का नियोजन बेल्ट्रॉन के जरिए कराया जाना है. सभी अंचल अधिकारियों को दो दिन के अंदर बेल्ट्राॅन को बहाली के लिए अधियाचना भेजने को कहा गया है


हर अंचल से दो नए एंट्री ऑपरेटर होंगे बहाल

कुछ अंचलों से अधियाचना नहीं भेजी गयी है. कुछ अंचलों से दो से अधिक पदों के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर की अधियाचना भेज दी गयी है. हर अंचल से दो ही नए एंट्री ऑपरेटरों के लिए अधियाचना भेजी जानी है. संयुक्त सचिव ने मागर्दशन भी दिया हैप्रोबेशन कार्यालयों में बहाल होंगे 137 लिपिक

सरकार प्रोबेशन कार्यालयों के लिए लिपिकों की बहाली करने जा रहा है. गृह विभाग ने इसके लिए 137 पदों का सृजन किया है. गृह विभाग ने 97 निम्नवर्गीय लिपिक, 30 उच्च वर्गीय लिपिक तथा 10 प्रधान लिपिकों के पदों का सृजन करने का निर्णय लिया है. राज्य में प्रोबेशन निदेशालय के अलावा नौ क्षेत्रीय जिलाप्रोबेशन कार्यालय, 28 जिलाप्रोबेशन कार्यालय के अलावा 18 अनुमंडलीय प्रोबेशन कार्यालय हैं.











एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !