नेशन संवाद संवादाता कटिहार सूर्य ग्रहण समाप्त होते ही जिले के मनिहारी,कुर्सेला,बरारी स्थित गंगा तथा कदवा, आजमनगर,प्राणपुर स्थित महानंदा नदी के किनारे श्रद्धालूओं ने स्नान कर पुजा अर्चना करने की भींड लग गयी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दान धाम पवित्र नदियों में स्नान करने की बात कही गयी है।
सूर्य ग्रहण 4 बज कर 42 मिनट से सुरु होकर शाम 5 बजकर 23 मिनट मे ख़त्म हुआ। उसके वाद श्रद्धालुओं की भीड़ धीरे धीरे गंगा घाट पर उमड़ पड़ी।
कटिहार के मनिहारी प्रशासन ने भी छठ व्रत के साथ साथ ग्रहण के बाद श्रद्धालु मनिहारी गंगा घाट पर पहुंच कर मोक्षदायिनी गंगा मे स्नान करेगे। इसको लेकर मनिहारी,कुर्सेला,बरारी गंगा घाट पर विशेष तैयारी कर रखी है। साफ-सफाई के साथ बिजली और गोताखोर की व्यवस्था की है।