हाजीपुर दैनिक समाचार पत्र के दिवंगत पत्रकार सह शिक्षक विजय कुमार मेहता की प्रथम पुण्यतिथि पर महनार अनुमंडल पत्रकार संघ की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के सुलतानपुर पंचायत में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय विजय कुमार मेहता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस दौरान दोनों लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी किया।श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने विजय कुमार मेहता के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि वह एक हंसमुख स्वभाव के जिंदादिल इंसान थे।उनके निधन से महनार अनुमंडल पत्रकार संघ को क्षति हुई है उसकी कभी पूर्ति संभव नहीं है।कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के महनार अनुमंडल अध्यक्ष कृत्यानंद सिंह ने किया।इस कार्यक्रम में पत्रकार सुनील कुमार,अमित कुमार,सिंगेश्वर प्रसाद सिंह,राजेश कुमार,रत्नेश कुमार रतन,प्रमोद कुमार,अनिल पासवान,गौरव कुमार,धीरेंद्र नाथ सिंह,विजय कुमार मेहता के बड़े भाई मनोज कुमार मेहता,विजय शर्मा,सुनील शर्मा,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र नाथ सिंह आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।