कटिहार देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न व आयरन लेडी के नाम से चर्चित स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम राय की अगुवाई में कांग्रेसियों ने जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाया।
कांग्रेसियों ने समाहरणालय स्थित स्वर्गीय गांधी की प्रतिमा एवं पटेल चौक स्थित पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए गगनचुंबी नारे भी लगाए। मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के धरोहर रहे स्वर्गीय गांधी की पुण्यतिथि एवं पटेल जी की जयंती पर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि देश आज अपने इन विभूतियों को नमन कर उन्हें याद कर रहा है और अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है। उनके कार्य शैली के कारण ही देश में उन्हें आयरन लेडी और लौह पुरुष का खिताब दिया गया ऐसे महान विभूतियों के पद चिन्हों पर चलकर सीख लेने की आवश्यकता है। मौके परराकेश यादव, पंकज यादव, प्रह्लाद गुप्ता, अरुण प्यासा, रितेश कुमार राय, मुकेश कुमार राय, नितिन सिन्हा,मोहम्मद तबरेज आलम, मोहम्मद बबलू, सौरभ कुमार,किशोर कुमार यादव उर्फ रंगीला, मसरूर आलम,मोहम्मद सुलेमान, श्रुति कांत कश्यप, पिंटू चंद्रवंशी, मुन्ना सिंह,लड्डू साह, मोहम्मद दीन उल हक, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद सलाउद्दीन खान सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।