अंगार पंचायत में भ्रष्ट कार्यपालक पर कारवाई एवं स्थानांतरित करने की आश्वासन के बाद भाकपा (माले) का भूख- हड़ताल समाप्त
उजियारपुर प्रखंड के अंगार पंचायत भवन प्रांगण में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने छः सूत्री मांगों के समर्थन में शमीम मंसूरी, दामोदर पासवान, चंदन कुमार सहनी और अशोक राय ने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया है। प्रमुख मांगों में अंगार पंचायत के वार्ड संख्या -04 के नलजल योजना में फटे हुए पानी टंकी को तत्काल बदल कर हर घर जल की आपूर्ति चालू किया जाए, विकास योजनाओं में पंचायत सचिव और कनीय अभियंता अंजनी कुमार द्वारा कमीशन वसूली पर रोक लगाई जाए, पंचायत कार्यपालक सहायक वसन्त कुमार द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र वृद्धावस्था पेंशन के फार्म ऑनलाइन करने पर कमीशन वसूली के खिलाफ कारवाई किया जाए, वार्ड सदस्यों के साथ प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दुर्व्यवहार पर रोक लगाई जाए और पंचायत के दर्जनों वार्ड संख्या - 04, 05, 06 ,09 और 14 में नलजल योजना का कनेक्शन तत्काल देने मांग किया है। अनशन स्थल पर भाकपा माले के जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह, अमित कुमार, महावीर पोद्दार, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, आफताब आलम,दीलीप राय, रामभरोस राय, तन्नजय प्रकाश,गणेश कुमार मो० गोरे, चंन्द्रमणि कुमार, रामबाबू कुमार, सोनेलाल सिंह, पप्पू कुमार, हरिकांत गिरि, शम्मी आलम,मो० सलाम, धर्मेन्द्र सहनी, रंजीत पासवान, अशोक राय , गणेश कुमार ,मो० सरफराज आलम, मो० इसरार आदि मौजूद थे। अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा, डीपीआरओ प्रभात रंजन, मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त बीसीओ शम्भू कुमार पासवान, जेई और थानाध्यक्ष प्रेमप्रकाश आर्य की उपस्थिति में तत्काल पानी टंकी लगाया गया और पंचायत कार्यपालक सहायक को दूसरे पंचायत में स्थानांतरित कर उनके कार्यकाल में गड़बड़ी की जांच का भरोसा दिलाया गया है। अन्य मांगों को एक महीने के अन्दर पूरा करने पर समझौता के बाद भूख- हड़ताल समाप्त कर दिया गया।अंगार पंचायत में नलजल के खराब टंकी को भूख- हड़ताल में तत्काल बदला गया - भाकपा माले।
0
10/12/2022 12:18:00 am
Tags