स्वाति के साथ गैंगरेप और हत्या कर फांसी पर लटका देने की घटना को दबाने के खिलाफ भाकपा माले पूसा प्रखंड कमिटी द्वारा दलसिंहसराय डीएसपी का पुतला दहन

स्वाति गैंगरेप और हत्या मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग को 17 अक्टूबर को समस्तीपुर एसपी का घेराव में सैकड़ों लोगों पूसा से लेंगे भाग :- किशोर कुमार राय



भाकपा माले पूसा प्रखंड कमिटी के बैनर तले उजियारपुर प्रखंड के सातनपुर पंचायत में स्वाति गैंगरेप और हत्या मामले को दबाने वाले उजियारपुर थाना अध्यक्ष एवं दलसिंहसराय डीएसपी को बर्खास्त करने, गैंगरेप और हत्या की उच्चस्तरीय जांच कराने, पूर्व सूचना के अनुसार 9 अक्टूबर को उजियारपुर थाना घेराव के दौरान उजियारपुर थाना अध्यक्ष द्वारा दारू माफिया द्वारा आंदोलन पर हमला करने के मांग को लेकर दलसिंहसराय डीएसपी का पुतला दहन किया गया।

 तत्पश्चात सभा का आयोजन किया गया सभा की अध्यक्षत कर रहे भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहां की उजियारपुर थाना के सातनपुर पंचायत में दलित के नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और हत्या मामले को दबाने के लिए उजियारपुर थाना अध्यक्ष शराब के धंधेबाजों सहित भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लाकर बलात्कारियों के समर्थन में माले के आंदोलन बाधित करने की साज़िश रचा था जिसे भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने अपने सूझबुझ से नाकामयाब कर दिया है। हमें स्वाति मामले में न्याय चाहिए और इसके लिए जरूरी है कि उजियारपुर थाना अध्यक्ष एवं दलसिंहसराय डीएसपी को तत्काल बर्खास्त किया जाए।


सभा को संबोधित करते हुए जिला कमिटी सदस्य किशोर कुमार राय ने कहा स्वाति गैंगरेप और हत्या मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने,उजियारपुर थाना अध्यक्ष एवं दलसिंहसराय डीएसपी को बर्खास्त की मांग को लेकर 17 अक्टूबर को समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक का घेराव में सैकड़ों लोगों पूसा से लेंगे भाग।


वहीं भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार ने कहा कि एक तरफ जहां केंद्र सरकार बेटी बचाने और बेटी पढ़ाने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ स्वाति हत्याकांड के आरोपी को बचाने के लिए थाना अध्यक्ष विभिन्न तरह का तिकड़म मढ़ रहीं हैं भाकपा माले इसकी उच्च स्तरीय जांच कर रही है 17 अक्टूबर को भाकपा-माले पुलिस अधीक्षक के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करेगी जिले में जगह-जगह हत्या, रेप का मामला बढ़ रहा है। और जिला प्रशासन हाथ पर हाथ रख बैठा है स्वाति हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच हो।


मौके पर उपस्थित भाकपा-माले प्रखंड कमिटी सदस्य रविंद्र सिंह, खेग्रामस प्रखंड सचिव सुरेश कुमार, खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार, आइसा जिला कार्यालय सह- सचिव दीपक यदुवंशी, उमा पांडेय कॉलेज, पूसा छात्र-छात्रा एवं आइसा सदस्य हिमांशु कुमार, कमल कुमार, अनिता कुमारी, नेहा कुमारी, आयुषी कुमारी, काजल कुमारी, विवेक कुमार, राहुल कुमार, प्रीति कुमारी, शांतनु कुमार, निशा कुमारी, कोमल कुमारी, काजल कुमारी, सुमन कुमार, सूरज कुमार, बबलू कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !