NCC उड़ान एवं लेट्स इंस्पायर द्वारा जिले के असहाय बच्चो को दिया जा रहा निशुल्क शिक्षा!

समस्तीपुर जिला में एनसीसी उड़ान एवं लेट्स इंस्पायर बिहार के बैनर तले फ्री ट्यूशन फॉर सलम चाइल्ड  मुहिम उड़ान के सदस्य के  नेतृत्व मे चलाया जा रहा हैं!


फ्री ट्यूशन फॉर सलम चाइल्ड  मुहिम के स्थापक अमरजीत कुमार ने बताया कि यह मुहिम समस्तीपुर जिला के 13 ब्लॉक में विगत 3 माह से चलाया जा रहा है जिसमें कक्षा 1 से 5 वि  कक्षा तक के  325 बच्चे को नि :शुल्क  ट्यूशन के साथ लेखन सामग्री भी प्रदान किया जा रहा है!खासकर वैसे बच्चे को जोड़ने का कोशिश किया जा रहा है जो कूड़ा करकट चुनते है! गलत संगत के वजह से नशा के लत में आए हुए हैं, जिनके अभिभावक बच्चे को पढ़ाई के लिए लेखन सामग्री भी देने में सक्षम नहीं हैं! उन सभी को एक बेहतर गाइडलाइन देना!

World student Day के अवसर पर सभी  सेंटर पर बच्चों को लेखन सामग्री वितरण  करवाया गया!

लेखन सामग्री राज रंजन जी नुक्कड़ रेस्टोरेंट आरा, ब्लड फोर्स टीम राहुल श्रीवास्तव जी, मान फाउंडेशन श्वेता गुप्ता जी, बुद्धा फाउंडेशन के सहयोग से उपलब्ध कराया गया!









Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !