कटिहार/हसनगंज प्रखंड अंतर्गत जगरनाथपुर पंचयात के बबैया गांव में अपने मायके से ऑटो पर ससुराल जा रही एक अकेली महिला के साथ ऑटो चालक व उनके साथियों ने मिलकर रास्ते में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर रात के अंधेरे पर महिला को छोड़ फरार हो गया हो गया था ।
उक्त घटना बीते 08 नवंबर की है। जिसमें नामजद सभी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने पर शनिवार को प्रखंड के युवाओं, जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों द्वारा कैंडल मार्च निकालकर संलिप्त सभी आरोपीयों के जल्द गिरफ्तारी को लेकर नारे लगाए । आयोजित कैंडल मार्च महावीर चौक से निकलकर हॉस्पिटल रोड, हसनगंज बाजार, सेंट्रल बैंक चौक के रास्ते मोहली टोला होते हुए पुनः महावीर चौक आकर समाप्त हुई। कैंडल मार्च में सैकड़ों युवाओं ने हाथ में मोमबत्ती लेकर आगे चल रहे थे। कैंडल मार्च में पुलिस प्रशासन हाय-हाय, आरोपी को फाँसी की सजा दो आदि नारे लगाए गए । इसको लेकर समाजसेवी प्रशांत झा ने कहा कि बेबैया गांव की महिला टेम्पू से जा रही थीं, टेंपो चालक व उनके साथियों ने सामूहिक दुष्कर्म घटना को अंजाम दिया। इसको लेकर हम सभी समाजसेवी और ग्रामीण युवाओं के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर इस घटना की कठोर निंदा करते हैं । इस तरह की घटना में घोर घिनोना अपराध हुई है। आगे इस तरह का नहीं हो इसको लेकर शांति पूर्वक कैंडल मार्च निकाला गया है। प्रशासन को यह अगाह किया जा रहा है की बाकी सभी आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी पुलिस प्रशासन करें । बता दें कि इस घटना में मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया गया है । बाकी दो आरोपित अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं । इसको लेकर हम लोग कैंडल मार्च निकालकर विरोध जता रहे हैं। मौके पर इस कैंडल मार्च में हजारों की संख्या में समाजसेवी युवा व जनप्रतिनिधिगण सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।