अररिया। जोकीहाट अररिया मार्ग भेभरा चौक के निकट मंगलवार की देर संध्या मुढ़ी लोड पिकअप वेन व बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई वही दूसरे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।
भेभरा चौक स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक अनियंत्रित पिकअप वैन के चपेट में आने से युवक के सिर का हिस्सा गम्भीर रूप से फट गया। मौके पर ही युवक की मृत्यु हो गई। मृतक युवक का नाम जुल्फकार19वर्ष पिता स्व मोजिब ग्राम काकन वार्ड12 निवासी हैं। वहीं दूसरे घायल युवक मन्नान पिता रफीक ग्राम काकन को आनन-फानन में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोकीहाट इलाज के लिए ले जाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर खैरुल्लाह अंसारी ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया जुल्फकार को मृत अवस्था में अस्प्ताल लाने की बात डॉक्टर ने कही। हादसे में बाइक पर सवार एक की युवक मौत हो गई दूसरे का इलाज पूर्णिया में चल रहा है। पिकअप वेन पंजीयन संख्या बीआर11एस2949 को पुलिस कब्जे में लिया मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक युवक जुल्फकार के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा। बुधवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। इधर दुर्घटना में मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक युवक की मां मुस्तरी के अनुसार उसका लड़का आलू सब्जी लगाने के लिए खेत तैयार कर रहा था इसी बीच गांव के मिंटू पिता रफीक व मन्नान पिता इसराफिल मेरे बेटे को ले गया था मृतक की बहन गजाला व मुसर्रत का रो रो कर बुरा हाल है। इन लोगो का आरोप है कि उस के भाई को साजिश के तहत दुर्घटना कराई गई है। हादसा मंगलवार की शाम की बताई जा रही है। मृतक अत्यंत गरीब परिवार से हैं। घटना को लेकर जोकीहाट थाना अध्यक्ष घनशयाम कुमार के अनुसार एनएच 327ई भेभरा चौक के समीप की घटना बताई जा रही हैं। दुर्घटना ग्रस्त पिकअप वेन को पुलिस जब्त कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सोपने की बात बताई। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा एवं दोषी चालक पर कार्रवाई की मांग की है।