जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी की लीगल ऐड एवं सपोर्ट सेंटर के छात्रों ने दिनांक 9 नवंबर 2022 को श्यामनगर बस्ती में सर्वे का आयोजन किया, विश्वविद्यालय की लीगल ऐड क्लिनिक ने 16 सूत्रीय सवालों पर सर्वे का कार्य संपन्न कराया एवं आवश्यक आंकड़े संरक्षित किए!
यूनिवर्सिटी की लीगल एड क्लिनिक से 40 छात्रों द्वारा 8 टीमों में 350 परिवारों के समक्ष पहुंचकर आंकड़े संरक्षित किए गए, आंकड़ों के अनुसार आगे श्यामनगर बस्ती में लीगल एड एवं सपोर्ट सेंटर द्वारा आवश्यक कैंप, साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा ।