अमृत महोत्सव पर भरगामा में चला डोर टू डोर विधिक जागरूकता अभियान

भरगामा आजादी के 75 वीं अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया के तत्वावधान में 'पैन इंडिया कैंपेन- हक हमारा भी तो है


@75 अभियान के तहत बुधवार को अररिया जिले के भरगामा प्रखंड अन्तर्गत रघुनाथपुर उत्तर व दक्षिण पंचायतों के शेखपुरा,कन्हवा,मौजाहा,दौहमानघाट आदि गांवों में डोर टू डोर विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें निशुल्क कानूनी सहायता व विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पीएलवी मिथिलेश कुमार ने बताया कि सरकार का प्रयास है कि गरीब व असहाय लोग भी न्याय प्राप्त कर सके तथा छोटे-छोटे झगड़े प्रारम्भिक स्तर पर ही आपसी बातचीत व सुलह से सुलझ सके एवं निर्धन लोग भी आसानी से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया जाता है,जिसमें किसी भी प्रकार के वादों को निपटाया जाता है। साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 12 नवंबर 2022 को व्यवहार न्यायालय अररिया के परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा,जिसमें अधिक से अधिक लोग भाग लेकर अपने वादों का निपटारा कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !