अखिल भारतीय किसान महासभा के द्वारा पूसा प्रखंड कृषि कार्यालय पर 11 सूत्री मांगो को लेकर धरना-प्रदर्शन।

खेती के समय किसानों के लिए खाद की कमी एवं दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी पर रोक लगाए प्रखंड कृषि पदाधिकारी:- अमित कुमार


पूसा प्रखंड में रवि महोत्सव मनाया गया इसमें सभी दल के लोगों को जानकारी क्यों नहीं दिया गया प्रखंड कृषि पदाधिकारी जवाब दो:- रौशन कुमार


आज अखिल भारतीय किसान महासभा के झंडा बैनर तले पूसा प्रखंड कृषि कार्यालय पर कार्यकर्ताओं एवं किसानों द्वारा धरना/प्रदर्शन किया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष किशोर कुमार राय व संचालन प्रखंड सचिव रविंदर सिंह ने किया। इसमें वक्ता के तौर पर भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार, महेश कुमार उपस्थित थे। आंदोलनकारी पूसा प्रखंड के तमाम पंचायतों में खाद बीज उपलब्ध कराने, खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने, प्रखंड स्तर खाद दुकानों की सूची उपलब्ध कराने, सभी खाद का बिक्री मूल्य तालिका दुकानों पर लगाने, धान का उठाव व भुगतान में अनियमितता को दूर करने, पिछले वर्ष प्रखंड के देवपार एवं ठहरा सहित तमाम पंचायतों में पैक्स से धान उठाव के किसान की सूची समेत पैक्स के पदाधिकारी का पद, नाम की सूची उपलब्ध कराने, पिछले साल का अरहर उठाव का राशि भुगतान कराने, अनुदान मूल्य पर किसानों को कृषियंत्र उपलब्ध कराने, आत्मा के द्वारा ससमय कृषि संबंधित प्रशिक्षण की जानकारी किसानों को उपलब्ध कराने, मोरसंड पैक्स एवं प्रखंड के सभी पैक्स के द्वारा धान की खरीदारी की जाए, प्रखंड के सभी दुकानों में कौन-कौन कंपनी का खाद है एवं मूल्य तालिका उपलब्ध कराने, पूसा प्रखंड में रवि महोत्सव मनाया गया प्रखंड के किस-किस पंचायत से किसानों को आमंत्रित किया गया एवं इसमें सभी दल लोगों को जानकारी क्यों नहीं आदि मांग कर रहे थे। सभा को भाकपा-माले पूसा प्रखंड सचिव अमित कुमार, जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार, महेश कुमार, प्रखंड कमिटी सदस्य जितेंद्र राय, राजा राम सिंह, अखिलेश सिंह, खेग्रामस प्रखंड सह संयोजक अजय कुमार, पप्पू कुमार, इस्तिखार आलम, मिथिलेश सिंह, सीताराम राय, जोगिंदर महतो, महेंद्र सिंह, शशीकांत कुमार, शुभम कुमार, सौरभ कुमार, किसान आदि शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !