चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए आईडीए ने डाक्टर कमर हाशमी को किया सम्मानित

कटिहार इन्डियन डेंटल एशोसियेशन के द्वारा चिकित्सा का क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर कुरसेला लाइफ लाइन हॉस्पिटल एन्ड डेंटल केयर के डाक्टर कमर हाशमी को किया गया सम्मानित। बताते चलें कि इंडियन डेंटल एसोसिएशन बिहार स्टेट का पांचवा स्टेट एक्ज़ीक्युटिव मीटिंग पूर्णिया में सम्पन्न हुआ।


डाक्टर कमर हाशमी को सम्मानित करते आईडीए के अधिकारी

इस मौके पर राज्य के गण्यमान्य डॉक्टर होटल हॉलीडे इन में हो रहे डेंटल एक्सपो संग सीडीई प्रोग्राम में उपस्थित रहें। स्टेट मीटिंग की मेजबानी आईडीए पूर्णिया ब्रांच ने किया। इस मौके पर आईडीए स्टेट सेक्रेटरी डॉ कुमार मानवेन्द्र संग आईडीए पूर्णिया के प्रेसिडेंट डॉ ओसामा , सेंटर काउंसलिंग मेम्बर डॉ अरविन्द खत्री , डॉ फ़िरोज़ आलम मौजूद रहे। इस मीटिंग में आईडीए द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की प्रणाली का विश्लेषण व चर्चा की गई। मौके पर अपने अपने क्षेत्र में बेहतर सेवा देने व स्टेट मीटिंग में शामिल होने के लिए सर्टिफिकेट व अंगवस्त्र देकर डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। कटिहार जिले से डॉ लीलाधर माहेश्वरी, डॉ क़मर हाशमी को सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य जिलों से डॉ रूपक , डॉ याशीर सईद , डॉ आभास , डॉ अंकित , डॉ एहतेशाम , डॉ शायना आलम आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !