समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के एनसीसी कैडेट द्वारा एंटी प्लास्टिक जागरूकता रैली निकाला गया!

समस्तीपुर एनसीसी दिवस के अवसर पर 1/12 एनसीसी समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के द्वारा एंटी प्लास्टिक रैली निकली गयीं।इस रैली में लगभग 70 कैडेट्स भाग लिए , इस रैली में कैडेट्स " प्लास्टिक हटाओ - देश बचाओ" के नारे के साथ समस्तीपुर कॉलेज से बहादुरपुर तक रैली को लेकर गए।


इस रैली की अगुवाई एन सी सी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ राहुल मनहर के द्वारा की गयी!साथ ही साथ समस्तीपुर कॉलेज के जन्तु विज्ञान के प्रोफेसर डॉ अतानु बनर्जी जी ने रिसोर्सेज पर्सन के रूप में प्लास्टिक से उत्पन्न होने वाले समस्याओं से कैडेट्स को अवगत करवाया एवं बचाव के उपाय भी बताए । एवं इस रैली में डॉ विवेकानन्द जी , डॉ अतानु बैनर्जी सीनियर कैडेट्स निखिल, आशीष, अमरजीत,प्रियांशु, इरफान, तन्नू ,अंकिता इत्यादि भाग लिए , इस रैली की सफलतापूर्वक आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सत्येन कुमार एवं 12 बिहार एन सी सी समस्तीपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय उदय थोराट ने शुभकामनाएं प्रदान की !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !