नशा मुक्त बिहार हेतु हाफ मैराथन दौड " कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समीक्षा बैठक आयोजित

मोतिहारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 13 नवंबर 2022 को "नशा मुक्त बिहार हेतु हाफ मैराथन दौड" कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु खेल भवन -सह- व्यायाम शाला, मोतिहारी मे आयोजन समिति के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई । आयोजन समिति के निम्न सदस्यों उप विकास आयुक्त , अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी , जिला खेल पदाधिकारी,सिविल सर्जन , जिला शिक्षा पदाधिकारी ,जिला उत्पाद अधीक्षक ,नेहरू युवा केंद्र प्रभारी पदाधिकारी ,एनसीसी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सचिव जिला एथलेटिक संघ, व्यायाम शाला प्रबंधक को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मैराथन दौड़ कार्यक्रम को हर हाल में सफल बनाया जाए। नशा मुक्त बिहार हेतु हाफ मैराथन दौड़ की सफलता के लिए निम्न प्रमुख एजेंडा पर विचार विमर्श किए गए

 

प्रतिभागियों की सहभागिता/ निबंधन, प्रचार प्रसार, रूट चार्ट निर्धारण ,स्वयंसेवकों की प्रतिनियुक्ति, शिक्षकों की प्रति नियुक्ति, चिकित्सा व्यवस्था, प्रतिभागियों को चेस्ट नंबर, पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र की व्यवस्था, पानी ग्लूकोज की व्यवस्था ,सुरक्षा ट्रैफिक एवं विधि व्यवस्था, पार्दर्शिता हेतु सी सी टीवी कैमरा ,वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की व्यवस्था, आदि। जिलाधिकारी ने बताया की 5 किलोमीटर दौड़ हेतु अंडर 16 के बालक एवं बालिका एवं 10 किलोमीटर दौड़ हेतु अंडर-19 के बालक/ बालिका भाग ले सकते हैं ।

मैंराथन दौड़ हेतु प्रतीक 0.5 किलोमीटर पर प्राथमिक उपचार हेतु जीवन रक्षक दवा , ओ आर एस ,पुलिस की व्यवस्था, एंबुलेंस की व्यवस्था ,पानी की व्यवस्था आदि की समुचित उपलब्धता रहेगी जिलाधिकारी द्वारा

खेल भवन -सह- व्यायाम शाला में महिलाओं के लिए अत्याधुनिक नए उपकरणों का उद्घाटन किया गया ।

अत्यधिक नए उपकरणों में स्पीन बाइक, ट्विस्टर, एडवांस स्पेशल ट्रेडमिल, मल्टीस्टेशन जिम, लेग एक्सटेंशन, स्मिथ मशीन केवल क्रॉस, इंक्लिन बेंच, डिक्लाइन बेंच, वेट लिफ्टिंग प्लेटफार्म आदि की समुचित व्यवस्था की गई है!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !