शादी समारोह में छेड़खानी करना युवक को पड़ा महंगा,ग्रामीणों ने जमकर पीटा हुई मौत!

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के साखमोहन में 27 नवंबर की रात्रि शादी समारोह में आए एक युवक की निर्ममता के साथ हत्या कर दी गई थी।मृतक की पहचान बेगूसराय जिला के चेरिया बरियारपुर पावडा वार्ड 4 निवासी शंकर महतो के 25 वर्षीय पुत्र मिथुन महतो के रूप में किया गया हैं।


घटना के बाद 29 नवंबर को मृतक के पिता के द्वारा 6 लोगों को दोषी ठहराते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले को गंभीरता से देखते हुए समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई। टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार, विभूतिपुर थाना अध्यक्ष संदीप कुमार पाल, अवर निरीक्षक नवीन कुमार, उपेंद्र प्रसाद सिंह, दिनेश कुमार सिंह, मनोज कुमार को शामिल किया गया। इनके द्वारा मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के जरिए मामले का सफल उद्घाटन करते हुए घटना में संलिप्त प्राथमिकी अभियुक्त बेगूसराय जिला के भगवानपुर दामोदरपुर निवासी रामबाबू महतो के पुत्र शशि कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !