मध्य प्रदेश से मोहित पटेल की रिर्पोट
मध्य प्रदेश आज ग्राम पंचायत देवरी जदीशपुर में शासकीय हाई स्कूल में म.प्र.अभियान परिषद विकास खण्ड अमरपाटन जिला सतना के द्वारा सेक्टर स्तरीय नशा मुक्ति अभियान के तहत रैली, संवाद, सपथ के साथ संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य श्री बंशीलाल पटेल ने किया मौके पर पूर्व सरपंच सोभनाथ सेन,श्री गोकरण प्रसाद त्रिपाठी(शिक्षक),श्री विश्वनाथ पटेल,हीरालाल पटेल,बाबूलाल पटेल (शिक्षक),पवन पटेल,रामप्रताप पटेल, भरत लाल त्रिपाठी(शिक्षक),श्री मती आसा रानी कुशवाहा,संतोष मिश्रा,दिलीप कुमार पटेल सहित कई एनी मौजुद थे।