समस्तीपुर में वैशाली पुलिस से लूटी गई ए के 47 बरामद!

 समस्तीपुर बीते रात समस्तीपुर शहर के सोनवर्षा चौक के पास सादे लेबास में बिना नंबर प्लेट की स्कार्पियो से किसी गैंगस्टर की तलाश करने आई वैशाली पुलिस को स्थानीय लोगों ने अपराधी समझकर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान लोगों ने पुलिस कर्मी से ए के 47 सहित मोबाइल छीन लिया। जिसे पुलिस ने देर रात लावारिस हालत में कुछ ही दुरी से बरामद कर लिया है। प्रभारी एसपी सह मुख्यालय एएसपी अमित कुमार ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस ने इस सम्बन्ध ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।


हालांकि अबतक इस सम्बन्ध में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। बतादें कि इस दौरान पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट भी की गयी थी जिसमें दो जवान जख्मी हो गये थे। जख्मी पुलिस कर्मी में वैशाली जिला पुलिस का सिपाही मोहम्मद मंजूर आलम तथा प्रियांक कुमार पुष्पम बताया गया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि वैशाली पुलिस उजले रंग की स्कार्पियो से सादी वर्दी में सोनवर्षा चौक के पास जमी हुई थी। देर शाम लोगों ने उनकी गतिविधि देखकर एक उन पर हमला बोल दिया। इस दौरान लोगों ने उन्हें बंधक बनाकर पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने पुलिस कर्मी से ए के 47 छीनकर गायब कर दिया। पुलिस का हथियार छीने जाने की सूचना पर पुलिस कर्मियों ने हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची मुफस्सिल और नगर पुलिस की टीम ने बंधक बने पुलिस कर्मियों को मुक्त कराते हुए जख्मी पुलिसकर्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद देर रात वैशाली पुलिस भी समस्तीपुर पहुंच गई। दोनों जिलों की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर लावारिस हालत में ए के 47 को बरामद कर लिया। जिसके बाद पुलिस टीम ने राहत की सांस ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !