नई दिल्ली- दिल्ली शकूरपुर स्थित पूर्वांचल महासंघ के कार्यालय में यूथ इंडिया डेवलपमेंट बोर्ड के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान यूथ इंडिया के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव विजय बाबू शर्मा एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रमेश यादव, बीएस आजाद आदि ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस दौरान रमेश यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर भारत सरकार की ओर से सुशासन दिवस मनाया जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
मौके पर पूर्वांचल महासंघ के युवा प्रतिनिधि जनार्दन, आर.के शुक्ला, अवधेश सिंह, दिलीप राज, किशन कुमार मिश्रा, संजू चौधरी, सत्यम देवी, सिकंदर यादव ,योगेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।