सेवा सहकारी समिति उपार्जन केन्द्र पर किसानों से ज्यादा व्यापारी धान की तौलाई में है मदमस्त

रामनगर सतना/मोहित पटेल -- विकाश खण्ड क्षेत्र रामनगर में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए आठ समितियां वा चार स्वा सहायता समूहों द्वारा धान खरीदी की जा रही है।


जिनमें

1.सेवा सहकारी समिति गोरसरी।

2.सेवा सहकारी समिति गजास।3.सेवा सहकारी समिति मसमासी।

4.सेवा सहकारी समिति मिरगौती।

5.सेवा सहकारी समिति बड़वार।

6.सेवा सहकारी संस्था रामनगर।

7. सेवा सहकारी मर्यादित समिति देवराजनगर।

8.सेवा सहकारी मर्यादित समिति गोविंदपुर।

 समितियों के अलावा इन स्वा सहायता समूहों द्वारा धान की खरीदी उपार्जन किया जा रहा है।जिनमें।

1.शारदा माईया स्वा सहायता समूह बड़वार।

2.काशीनाथ स्वासहायता समूह गजास।

3.पूजा स्वा सहायता समूह सरिया।

4.शिवशक्ति स्वा सहायता समूह गोरसरी द्वारा धान का उपार्जन किया जा रहा है।

इनमें से सेवा सहकारी समिति उपार्जन केन्द्र गोरसरी खरीदी स्थान सगौनी तथा सेवा सहकारी समिति रामनगर तथा शारदा माईया स्वा सहायता समूह बड़वार खरीदी स्थान सगौनी में निरिक्षण अधिकारी फूड इंस्पेक्टर प्रशासनिक अधिकारी किसी समय उपार्जन मे नजरें घूमाए तो व्यापारियों का समूह धान की तौलाई कर्ता हुआ दिखाई देगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !