समस्तीपुर/उजियारपुर रविवार को उजियारपुर प्रखंड के डढ़िया मुरियारो पंचायत में लगभग 42 लाख की लागत से निर्मित 2.3 किo मीo लम्बी सड़क का उद्घाटन फीता काट कर उजियारपुर विधायक सह बिहार सरकार के राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने किया
मौके पर जिला राजद नेता राकेश पांडेय के द्वारा मंत्री का स्वागत माला , पाग, चादर , गुलदस्ता, मोमेंटो से किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता उजियारपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष प्रमोद कुमार राय तथा संचालन पूर्व मुखिया कामेश्वर राय तथा धन्यवाद ज्ञापन राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मोo परवेज आलम ने की l विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री आलोक कुमार मेहता को स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया अभिनंदन से अभिभूत होकर विधायक ने सबसे पहले कार्यकर्ता एवं जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने हमेशा से हमें अपना मत देकर हमें सम्मानित करने का काम किया है, इसके लिए मैं जनता का ऋणी हूं l मैं हमेशा जनता के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयासरत रहता हूं l वादा करता हूं कि आपका मान सम्मान में कभी कमी नहीं होंने दूंगा l उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र का चहुमुखी विकास मेरी प्राथमिकता है तथा मेरा अंतिम सांस क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित है l मौके पर पूर्व जिला पार्षद प्रभु नारायण राय, पूर्व मुखिया कामेश्वर राय, राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मोo परवेज आलम , राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार राय, पूर्व मुखिया रामलौलीन राय, जिला राजद नेता राकेश पांडेय , राजीव कुमार गुप्ता , महेश राय सहित सैकड़ो स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे l