बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के बेलही में बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री बांटा गया

बेनीपुर (दरभंगा )- बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के बहेरी प्रखंड अंतर्गत बेलही गांव में यूथ इंडिया डेवलपमेंट बोर्ड की ओर आज भारत की प्रथम महिला शिक्षका व समाजसेविका सावित्री बाई फुले जी के जयंती के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्यपुस्तक बांटा गया।

इस दौरान शिक्षक नेता अरुण कुमार निराला के द्वारा छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। मौके पर संगीत शिक्षक बलदेव दास ने गीत के माध्यम से रोजाना स्कुल जाने व अनुशासित जीवन जीने के लिए मोटिवेट किया।वहीं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह तैयार है। इस नई वर्ष में क्षेत्र के सभी गांवो-कस्बो में शैक्षणिक माहौल बनाया जाएगा। 



इस दौरान चंदन कुमार साफी, शिक्षक समरनाथ प्रसाद, शिक्षक प्रमोद कुमार, इमरान हुसैन,प्रवेज आलम, ई. हैप्पी रंजन सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !