बेनीपुर (दरभंगा )- बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के बहेरी प्रखंड अंतर्गत बेलही गांव में यूथ इंडिया डेवलपमेंट बोर्ड की ओर आज भारत की प्रथम महिला शिक्षका व समाजसेविका सावित्री बाई फुले जी के जयंती के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्यपुस्तक बांटा गया।
इस दौरान शिक्षक नेता अरुण कुमार निराला के द्वारा छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। मौके पर संगीत शिक्षक बलदेव दास ने गीत के माध्यम से रोजाना स्कुल जाने व अनुशासित जीवन जीने के लिए मोटिवेट किया।वहीं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह तैयार है। इस नई वर्ष में क्षेत्र के सभी गांवो-कस्बो में शैक्षणिक माहौल बनाया जाएगा।इस दौरान चंदन कुमार साफी, शिक्षक समरनाथ प्रसाद, शिक्षक प्रमोद कुमार, इमरान हुसैन,प्रवेज आलम, ई. हैप्पी रंजन सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।।